AIIMS Result 2018 : रमनीक कौर बनना चाहती है न्यूरो सर्जन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 08:06 AM (IST)

बठिंडा/अमृतसर (विजय/नवदीप): एम्ज की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करने वाली बठिंडा की जन्मी रमनीक कौर  आकाश इंस्टीच्यूट के बठिंडा ब्रांच की स्टूडैंट है। अपनी इस उपलब्धि पर रमनीक कौर माता-पिता को श्रेय बताती है, जबकि यह संस्कार उसके दादा डा. सुखपाल सिंह तुंगवाली से मिले। पिता डा. अमनजोत सिंह माहल मैडीकल अफसर बठिंडा के गांव बहमण दीवाना में तैनात हैं, जबकि माता बरिन्द्र कौर माहल अपना तुंगवाली नाम से क्लीनिक चला रही है। वह एम्ज में डॉक्टरेट की डिग्री करेगी, जबकि वह न्यूरो सर्जन बनने की इच्छुक है।

पिता डा. अमनजोत सिंह माहल का कहना है कि बेटी रमनीक की सफलता पर उन्हें गर्व है। आकाश प्रकाश चौधरी, सी.ई.ओ., आकाश शिक्षा सर्विसेज प्राइवेट लि. ने कहा कि ‘आकाश परिवार’ के लिए यह गर्व की बात है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News