वीडियोकॉन घोटाला: जांच पूरी होने तक चंदा कोचर की छुट्टी, संदीप बख्शी बने ICICI बैंक के COO

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 05:19 AM (IST)

नई दिल्ली: आईसीआईसीआई बैंक ने संदीप बख्शी को मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किए जाने की सोमवार को घोषणा की। बैंक ने यह भी कहा कि उसकी सीईओ व प्रबंध निदेशक चंदा कोचर वीडियोकान कर्ज मामले में आंतरिक जांच पूरी होने तक छुट्टी पर रहेंगी। 

बख्शी 19 जून से बैंक के सीओओ का पदभार संभाल लेंगे। उनकी नियुक्ति विभिन्न मंजूरी पर निर्भर है। वह अबतक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हैं। संचालन के उच्च मानदंड तथा कंपनी मानकों के अनुरूप चंदा आंतरिक जांच पूरी होने तक अवकाश पर रहेंगी। जांच की घोषणा पिछले महीने की गई थी। 

चंदा कोचर और उनके परिवार के सदस्य वीडियोकान समूह को दिए गए कर्ज में एक - दूसरे को लाभ पहुंचाने तथा हितों के टकराव के आरोप का सामना कर रहे हैं। बैंक के निदेशक मंडल ने एन एस कन्नन को आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की भी सिफारिश की।       

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News