विकास कार्यों पर लाखों की चपत, पंच ने सरपंच पर फर्जी साइन करने का लगाया आरोप

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 11:41 PM (IST)

मानेसर(राजेश): क्षेत्र की सबसे धनी कहे जाने वाली शिकोहपुर पंचायत में भी सरपंच पर आरोप लगने शुरु हो गए। यह आरोप कोई और नहीं बल्कि पंचायत के ही मेंबरों द्वारा सरपंच पर लगाए जा रहे हैं। पंचायत के मेंबर राजेश, आरटीआई कार्यकर्ता शिशुपाल व अन्य लोगों ने उजागर किया है कि गांव के सरपंच ने फर्जी साइन करके लाखों रुपए निकाल लिए। मैंबरों ने डीसी को दी गई शिकायत में खुलासा किया है कि उनके फर्जी साइन करके कई दस्तावेजों के जरिए लाखों रुपए की रकम हड़पी गई है जिसका कोई हिसाब-किताब नहीं।

यहां तक कि गांव में छोटे से छोटा विकास कार्य करवाने के लिए निकाली गई रकम का भी दुरुपयोग किया गया है। रोड़ी, क्रेश तक में लाखों रुपए के बिल तो पास करवाए गए लेकिन मेंबर ने बताया कि इस तरह के विकास कार्य में हजारों रुपये भी खर्च नहीं हुए।

वहीं सरपंच ने कहा कि कुछ पंचायत के लोग विकास को सहन नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए आरोप लगा रहे हैं। बता दें पंचायत फिलहाल 35 करोड़ रुपये की मालिक है। अब देखना यह है कि इस तरह के आरोपों में दूध का दूध और पानी का पानी होने में कितना समय लगेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static