एडमिशन के लिए छात्र परेशान, नहीं मिल रहे कॉलेज प्रोस्पेक्ट्स

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 06:46 PM (IST)

सोलन (चिनमय)- सोलन के पीजी कॉलेज में विद्यार्थी एडमिशन के लिए जा रहे हैं लेकिन उन्हें वहां से मायूस हो कर लौटना पड़ रहा है क्योंकि कॉलेज में उन्हें प्रोस्पेक्ट्स ही नहीं मिल रहे है। प्रोस्पेक्ट्स कब मिलेंगे इस बारे में भी कॉलेज प्रशासन विद्यार्थियों को कोई संतोषजनक उत्तर भी नहीं दे पा रहा है। जिसकी वजह से विद्यार्थियों को भारी हताशा हाथ लग रही है, लेकिन ऐसे में वह कहां जाएं और किसे इसकी शिकायत करें उन्हें समझ नहीं आ रहा है। फिलहाल विद्यार्थियों ने इस बारे में मीडिया को अवगत करवाया और अपनी समस्याएं रखी और कहा कि उनका भविष्य दाव पर लगा है। अगर समय पर उन्हें एडमिशन नहीं मिली तो इस वजह से उनकी शिक्षा प्रभावित होंगी।

 

अभी नहीं मिले निर्देश
सोलन के कार्यकारी प्रधानाचार्य ने बताया कि शिक्षा विभाग ने अभी तक उन्हें विद्यार्थियों की एडमिशन के लिए किसी भी तरह के दिशा निर्देश नहीं दिए है। इसी वजह से वह बच्चों को प्रोस्पेट्स नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेमेस्टर सिस्टम खत्म हो चुका है और अब वर्तमान में विद्यार्थी कौन से विषय चुन सकता है और उनके क्या नियम होंगे इस बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। इसलिए अभी तब तक विद्यार्थियों की एडमिशन नहीं हो पाएगी जब तक उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश जारी नहीं होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News