ऑस्ट्रेलिया ICC रैंकिंग में छठे स्थान पर, 34 साल बाद हुआ ऐसा

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 05:21 PM (IST)

दुबई : ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड से पहले दो वनडे हारने के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में पिछले 34 साल में अपनी सबसे निचली रैंकिंग पर खिसक गई है। ऑस्ट्रेलिया लगातार पराजयों के बाद छठे स्थान पर खिसक गया है। ऑस्ट्रेलिया को अब शेष तीन मैचों में से कम से कम एक मैच जीतना होगा ताकि वह रैंकिंग में पाकिस्तान से ऊपर पांचवें स्थान पर आ सके।

ऑस्ट्रेलिया इससे पहले जनवरी 1984 में छठे स्थान पर रहा था। ऑस्ट्रेलिया की रैंकिंग से प्रदर्शन में उसकी गिरावट का पता चलता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम जनवरी 2017 में पकिस्तान को घरेलू सीरीज में हारने के बाद से वनडे रैंकिंग में गिरावट झेल रही है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 15 पूरे वनडे मैचों में 13 मैच गंवाएं हैं जिसमें न्यूजीलैंड, भारत और इंगलैंड के खिलाफ लगातार द्विपक्षीय सीरीज हार शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप चरण में बाहर हो गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News