डीजल एमिशन मामलाः ऑडी के CEO रूपर्ट स्टैडलर गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 04:07 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दुनिया की दिग्गज कार कंपनियों में से एक फॉक्‍सवैगन कंपनी के ऑडी डिविजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रूपर्ट स्टैडलर को सोमवार सुबह गिरफ्तार किया गया है। खबरों की मानें तो जर्मनी में डीजल उत्सर्जन में हुई गड़बड़ी के चलते रूपर्ट स्टैडलर को हिरासत में लिया गया है।

PunjabKesari

कंपनी ने क्या कहा
जर्मनी के वकीलों ने एक बयान में कहा है कि‍ सबूतों को छि‍पाने के आधार पर  गि‍रफ्तारी की गई है। वकीलों ने बीते सप्‍ताह ही रूपर्ट के घर पर छापा भी मारा था। वकीलों ने धोखे और दस्‍तावेजों के अनुचि‍त इस्‍तेमाल के शक के आधार पर छापा मारा था। हालांकि कंपनी ने जारी बयान में कहा कि‍ कोर्ट की सुनवाई यह तय करेगी कि‍ स्टैडलर जेल में रहेंगे या नहीं।

PunjabKesari

फॉक्सवैगन पर 1 अरब यूरो का जुर्माना
बता दें कि साल 2015 में एक अमेरिकी एजेंसी ने फॉक्‍सवैगन की कारों में गड़बड़ी पकड़ी थी। कंपनी ने भी माना था कि प्रदूषण जांच को चकमा देने के इरादे से उसने 1.1 करोड़ कारों के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी की थी। जर्मनी अथॉरि‍टीज ने फॉक्सवैगन पर डीजल एमि‍शन स्‍कैंडल मामले में 1 अरब यूरो (करीब 1.18 अरब डॉलर) का जुर्माना लगाया था।
PunjabKesari 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News