बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 74 अंक गिरा और निफ्टी 10800 पर बंद

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 03:34 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 73.88 अंक यानि 0.21 फीसदी गिरकर 35,548.26 पर और निफ्टी 17.85 अंक 0.17 यानि फीसदी गिरकर 10,799.85 पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.77 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.45 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, आईटी और मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 8 अंक की गिरावट के साथ 26409 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी आईटी में 0.69 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.74 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी ऑटो में 0.27 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.03 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स
एचपीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक, आइडिया, बीपीसीएल, डॉ रेड्डी लैब्स, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, मारुति सुजुकी

टॉप लूजर्स
वेदांता, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News