लंबे हो या छोटे, बालों की लेंथ के हिसाब से करवाएं ये Layered Haircut

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 02:53 PM (IST)

हेयर कटाई इन हिंदी : कहते है कि खूबसूरत हेयरकट पूरे चेहरे की लुक बदल देता हैं। तभी तो लड़कियां समय-समय पर हेयरकट करवाकर अपने आपको नया मेकअोवर देती हैं लेकिन स्टाइलिश हेयर कट के लिए लंबे बाल जरूरी हैं। अगर आपके बाल लंबे हैं तो आसानी आप कोई भी हेयरकट चूज कर सकती है और स्टाइलिश दिख सकती हैं। 

 

वैसे तो लड़कियों में अलग-अलग हेयरकट का ट्रैंड देखा जा रहा है लेकिन सबसे पॉपुलर लेयर हेयरकट है, जो लंबे और शॉर्ट हर तरह के बालों को सूट करता हैं। अगर आप भी नया हेयरकट करवाने का सोच रही है तो आज हम आपको लेयर कट के कुछ अलग-अलग ट्रैंड बताएंगे, जो आपके लुक को और भी स्टाइलिश बना देगे। साथ ही आपको बताएंगे कि शॉर्ट और लॉन्ग बालों के लिए कौन सा लेयर कट अच्छा हैं। 
PunjabKesari

लंबे बालों में यह हेयरकट काफी अच्छा लगता है। आपके बाल लंबे है तो इस तरह नीचे से लेकर ऊपर तक बालों में लेयर्स डलवाएं, जो आपको खूबसूरत लुक देंगे। 

PunjabKesari

PunjabKesari

अगर आपके बालों की लेंथ ठीक है तो इस तरह यू हेयरकट करवाकर उनमें लेयर्स डलवाएं। 

PunjabKesari

छोटे बालों वाली लड़कियों को अक्सर डर बना रहता है कि छोटे बालों में लेयर्स डलवाकर उनके बाल अच्छे लगेगे भी या नहीं। अगर आप भी ऐसा सोचती है तो यह लेयर्स आपके बालों के लिए बैस्ट हैं। 

PunjabKesari

यू हेयरकट में सिर्फ नीचे की लेंथ पर इस तरह लेयर्स डलवाएं, जो आपको हेयरकट को और भी स्टाइलिश बना देंगे। 
 

PunjabKesari

अपने छोटे बालों पर इस तरह लेयर्स डलवाकर उन्हें हाइलाइट करें। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static