सभी बैंक प्रमुखों को छोड़ सिर्फ उदय कोटक की बढ़ी सैलरी, 11% हुई बढ़ौतरी

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 02:39 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वित्त वर्ष 2018 में कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी उदय कोटक के वेतन में बढ़ौतरी देखने को मिली है। कोटक महिंद्रा बैंक की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक उदय कोटक का वेतन मार्च 2017 के अंत में 2.63 करोड़ रहा था, जो मार्च 2018 में समाप्त वित्त वर्ष में बढ़कर 2.92 करोड़ हो गया। उदय कोटक के वेतन में इस तरह से 11.02 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

सभी बैंक प्रमुखों के वेतन में कटौती
उदय कोटक के अलावा आैर किसी भी बैंक के प्रमुख अधिकारियों के वेतन में बढ़ोतरी नहीं हुर्इ है। एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और यस बैंक के सीईओ की सैलरी में इस दौरान कटौती हुई है। इन बैंकों की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2018 में समाप्त वित्त वर्ष में सभी सीईओ के वेतन में गिरावट आई है। वेतन में गिरावट का मुख्य कारण बेसिक सैलरी और साल भर के दौरान अतिरिक्त सुवधाओं में आई गिरावट है।

इन CEOs के वेतन में आई गिरावट
एचडीएफसी बैंक के मैनेजिंग निदेशक आैर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीर्इआे) अादित्य पुरी के वेतन में वित्त वर्ष 2017-18 में 10.5 फीसदी की कटौती हुर्इ है। यस बैंक के सीईओ राणा कपूर का कुल वेतन 22.12 फीसद की गिरावट के साथ 5.53 करोड़ रुपए के स्तर पर आ गया है, जो मार्च 2017 अंत में 6.87 करोड़ रुपए था। एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा के मेहनताने में 11.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। शर्मा का वेतन वर्ष 2017 के 5.39 करोड़ रुपए से घटकर वर्ष 2018 में 4.77 करोड़ रुपए हो गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने मार्च 2018 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान सैलरी और भत्ते के रूप में 14.25 लाख रुपए कमाए हैं। कुमार ने बैंक की कमान अक्टूबर 2017 में संभाली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News