विधायक होशियार का दर्द, मुझे ही नहीं मिले मुरब्बे, तो बाकियों का क्या

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 02:22 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश)- देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने पौंग बांध के विस्थापितों का मामला उठाया है। धर्मशाला में प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधायक ने कहा कि अभी भी 60 फीसदी प्रभावितों को मुरब्बे नहीं मिले हैं। होशियार सिंह ने कहा कि खुद मुझे भी अभी तक राजस्थान में मुरब्बे नहीं मिले हैं। करीब 24 हजार परिवारों ने विस्थापन का दर्द सहा लेकिन ड्रैकुला नियम के तहत दिए गए 4000 मुरब्बों में से 60 फीसदी रद्द हो गए। राजस्थान के गंगानगर में मुरब्बे देने की बात कही गई थी लेकिन आज भी लोग कानूनी लड़ाई ही लड़ रहे हैं। विधायक होशियार सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान और हिमाचल सरकार को मामला जल्द सुलझाने को कहा था लेकिन अदालत की बात भी नहीं मानी गई। 

 

पौंग विस्थापितों पर बनाई थी हाई पावर कमेटी
होशियार सिंह ने कहा कि पौंग विस्थापितों के लिए हाई पवार कमेटी बनाई गई थी लेकिन आज तक लोगों के अधिकारों के लिए कोई भी काम नहीं किया गया। 46 साल से लोग आज हिमाचल, राजस्थान और दिल्ली के चकर लगा रहे हैं मगर आज तक लोगों को इंसाफ नही मिला। विधायक ने कहा कि पौंग बांध बनाने के चक्कर में लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी राजस्थान और हिमाचल सरकार को पत्र लिख कर मामले को सुलझाने की बात कही है। 29 जून को एक बार फिर बैठक होने जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News