इस छात्र के टैलेंट को आप भी करेंगे सलाम, बना डाली स्मार्ट कार (Watch Video)

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 01:17 PM (IST)

संगरूरः अगर दिल में कुछ कर दिखाने का जज़्बा हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता। इस बात को सच साबित कर दिखाया है, संगरूर के बी. टेक के विद्यार्थी जसवीर सिंह ने।

PunjabKesari

जसवीर सिंह ने गरीबी और मुश्किलों के दौर का डटकर मुकाबला करते हुए एक ऐसी स्मार्ट कार बनाई है जो भीड़ -भाड़  वाली तंग गलियों में भी 180 डिग्री तक आसानी से घूम सकती है। इस कार में एक हाइड्रोलिक जैक लगाया गया है, जिसको दबाने से यह कार जैक पर हो जाती है और इसको किसी भी दिशा में आसानी से घुमाया जा सकता है।

PunjabKesari
छोटे साईज़ की इस कार में आसानी से 4 लोग सवार हो सकते हैं।  जब यह कार सड़कों पर निकलती है तो लोग इसको देख कर हैरान रह जाते हैं। यह पहली बार नहीं है जब जसवीर ने अपनी कला के साथ लोगों का दिल जीत लिया हो। इससे पहले वह स्कूटर का इंजन लगाकर एक ट्रैक्टर और कार भी बना चुका है। जसवीर का सपना आने वाले समय में ऐसे प्राजैक्ट तैयार करने का है, जो किसानी के लिए लाभदायक हो। इसके लिए उसने सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News