रुक-रुक कर हुई तेज बारिश, गर्मी व धूल से लोगों को मिली बड़ी राहत

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 12:01 PM (IST)

मानसा(मित्तल): आज मौसम ने करवट ली तो सुबह से रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश ने भयानक गर्मी व धूल से मानसा शहर के लोगों को बड़ी राहत दिला दी है। उन के चेहरे खुशी से खिले देखे गए परन्तु शहर के प्रमुख बाजारों व गलियों में पानी भरने से शहर की आबादी कई भागों में बंट गई। एक बार स्थिति यह हो गई कि लोगों को घरों में से निकलना कठिन हो गया। आज हुई पहली बारिश ने नगर कौंसिल के सीवरेज के प्रबंधों की पोल खोल दी है। शहर के प्रमुख बाजारों व गलियों में बारिश का पानी भरने पर जल-थल एक हो गया। दूसरे तरफ धान की फसल लगाने की तैयारी में जुटे किसानों के चेहरों पर रौनक दिखाई दी। खेती मोटरों के लिए बिजली व नहरी पानी की कमी के कारण किसानों के खेतों में बोई सब्जियां व हरा-चारा सूख रहा था। अब धान की पनीरी लगाते समय भी इस फसल को काफी पानी की जरूरत थी। इस समय नरमे की फसल को भी पानी की कमी खटक रही थी। 

कहां-कहां भरा बारिश का पानी 
स्थानीय शहर के बस स्टैंड रोड, अस्पताल रोड, चकेरियां रोड, लल्लूआना रोड, वन वे ट्रैफिक रोड, गौशाला रोड के अलावा अंडर ब्रिज में बारिश का बेतहाशा पानी भर गया। व्हीकलों को भी आवागमन में काफी दिक्कत होती है। अब रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से पूरे शहर का हाल बेहाल है। शहर के आस-पास के क्षेत्रों में बारिश का अधिक पानी भरने की खबरें मिल रही हैं। 

जम्हूरी अधिकार सभा ने उठाई मांग 
जम्हूरी अधिकार सभा के जिला प्रधान एडवो. बलकरन बल्ली ने कहा कि अकाली, कांग्रेसी नेता जिले का सर्वपक्षीय विकास करने की खोखले दावे कर रहे हैं, परन्तु मानसा शहर में हुई पहली बारिश ने उनके झूठ का पर्दाफाश कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ने शहर में बारिश के पानी की निकासी का कोई ठोस हल करने की जगह नई कोर्ट रोड पर कचहरी के गेट ऊंचा उठाकर अपना द्वार संवार लिया। इसी तरह तीनकोनी के पास डिप्टी कमिश्नर की रिहायश में पानी दाखिल होने से रोका गया, परन्तु ङ्क्षलक रोड का बड़ा बुरा हाल है। उन्होंने मांग की कि शहर को बारिश के पानी से बचाने के लिए पूरे शहर के  नालों व सीवरेज की सफाई करवाई जाए व भाई गुरदास वाले जौहड़ की खुदाई का कार्य जल्द मुकम्मल किया जाए, नहीं तो शहर निवासी संघर्ष के रास्ते पडऩे के लिए मजबूर होंगे। 

किसानों के चेहरे पर रौनक
आज बारिश खुल कर बरसने से किसानों के चेहरों पर रौनक देखने को मिली, क्योंकि जमीन से आसमान तक फैली धूल हरे चारे व चौड़े पत्तों वाली फसलों को प्रभावित कर रही थी। उनको धान की पनीरी लगाने के लिए इस बारिश से काफी राहत मिली है। पंजाब सरकार व कृषि विभाग की तरफ से 20 जून से पहले धान लगाने पर लगाई पाबंदी के बावजूद जिले भर के अलग-अलग गांवों में किसानों ने धान की पनीरी लगा दी है, परन्तु किसान खेती मोटर के लिए पूरी बिजली लेने के लिए सड़कों पर उतरे हुए हैं। जम्हूरी किसान सभा के जिला प्रैस सचिव इकबाल सिंह फफड़े ने पंजाब सरकार से मांग की है कि मौसम में आई तबदीली देखते किसानों को धान की फसल की सिंचाई के लिए 16 घंटे निर्विघ्न बिजली की सप्लाई दी जाए, जिससे किसान अपनी धान की फसल सही समय पर लगा सकें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News