ममता ने राहुल से बनाई दूरी, दीदी का मूड भांपने में जुटी कांग्रेस

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 08:39 AM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से लगातार दूरी बनाए रखने से उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर चिंतित हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष का एक मजबूत मंच बनाने की कांग्रेस की मुहिम को ममता बार-बार झटका दे रही हैं। कांग्रेस से उनकी लगातार एक दूरी दिख रही है, जबकि विपक्ष के कई दलों के साथ मिलकर वे थर्ड फ्रंट बनाने की मुहिम चला रही हैं।
PunjabKesari
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं को ममता बनर्जी का मूड भांपने के लिए लगाया गया है। अगले कुछ दिनों में ये नेता ममता बनर्जी से मिल सकते हैं। चर्चा तो यह भी है कि दो दिनों के लिए नीति आयोग की बैठक में शामिल होने दिल्ली आई ममता बनर्जी से इसी दौरान ही कांग्रेस के कुछ सीनियर मुलाकात कर सकते हैं। एक नाम अहमद पटेल का आ रहा है, जो सोनिया गांधी की ओर से ममता से मुलाकात कर सकते हैं। यह मुलाकात विपक्षी एकजुटता पर चर्चा के लिए होगी।
PunjabKesari
दरअसल, ममता बनर्जी की कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से आत्मीयता सर्वविदित है। सोनिया से मिलने में ममता कोई हिचक भी नहीं महसूस करतीं, लेकिन जहां राहुल गांधी का नाम आता है, ममता छिटक कर एक किनारे हो जाती हैं। कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस की सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भी ममता और सोनिया की नजदीकी देखने को मिली थी। लेकिन राहुल से वे कटी-कटी सी दिखीं। बीते दिनों राहुल गांधी की ओर से दी गई इफ्तार पार्टी में भी ममता नहीं पहुंचीं। हालांकि उन्होंने अपना प्रतिनिधि भेज रखा था। ममता विपक्षी एकजुटता के लिए अलग से थर्ड फ्रंट बनाने की कोशिश में लगी हैं।
PunjabKesari
वे जहां तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से इस बारे में भेंट कर चुकी हैं, वहीं शरद पवार, नवीन पटनायक, अरविंद केजरीवाल और तेजस्वी जैसे प्रमुख नेताओं से भी बातचीत कर चुकी हैं। ममता की इस कोशिश के चलते कांग्रेस की विपक्ष की एकजुटता की मुहिम पर असर पड़ रहा है। विपक्ष के कई दल असमंजस की स्थिति में हैं। कांग्रेस जहां लोकसभा चुनाव से पहले सभी राज्यों में क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन करने की रणनीति पर काम कर रही है, वहीं भाजपा को केंद्र में वापस आने से रोकने के लिए मजबूत मंच भी बनाने की कोशिश में है। विपक्ष की एकजुटता की मुहिम यूपीए चेयरपर्सन और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने शुरू की। उन्होंने समान विचारों वाले दलों को साथ लाने की कोशिश में अपने आवास पर रात्रिभोज का भी आयोजन किया। कई दिग्गज नेता उस रात्रिभोज में पहुंचे भी। कांग्रेस चाहती है कि ममता थर्ड फ्रंट की मुहिम की बजाए यूपीए के साथ ही मिल कर मजबूत विपक्षी गठबंधन बनाने में मदद करें।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News