बेसन से हटके है सूजी के Crispy पकोड़ों का स्वाद

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 10:32 AM (IST)

बेसन के पकौड़ों से एकदम अलग स्वाद से आप बना सकते हैं सूजी के कुरकुरे पकोड़े जो किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट स्नैक्स बन सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी विधि।

सामग्री
सूजी - 180 ग्राम
दही - 180 ग्राम
पानी - 150 मिलीलीटर
शिमला मिर्च - 75 ग्राम
फूलगोभी - 70 ग्राम
धनिया - 2 चम्मच
अदरक - 1 चम्मच
हरी मिर्च - 2 चम्मच
नमक - 1 चम्मच
बेकिंग सोडा - 1/4 चम्मच
तलने के लिए तेल

विधि
 
1. सबसे पहले एक कटोरे में सूजी,दही, पानी, शिमला मिर्च, फूलगोभी, धनिया, अदरक, हरी मिर्च तथा नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं और पांच मिनट के लिए रख दें।
2. अब इसमें 1/4 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
4. मिश्रण से एक स्कूप बाहर निकालें और इसे गर्म तेल में डालें।
5. सुनहरा भूरा और कुरकुरा होने तक इन्हें डीप फ्राई करें और टिशू पेपर पर इसे निकालें।
6. केचअप या चटनी के साथ गर्मा-गर्म परोसें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News