15 जुलाई से पहले शुरू हो जाएगा के.एम.पी.- 2 : राव नरबीर

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 08:34 AM (IST)

गुरूग्राम: लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज कहा कि कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रैस-वे का मानेसर से कुंडली तक का दूसरा भाग 15 जुलाई से पहले शुरू हो जाएगा। इसके अलावा, डीजल के वाहनों से होने वाले प्रदूषण का स्तर भी कम होगा। उन्होंने कहा कि के.एम.पी. एक्सप्रैस-वे बनने के बाद उनका प्रयास रहेगा कि डीजल की गाडिय़ां के.एम.पी. एक्सप्रैस-वे से गुरुग्राम शहर की तरफ न आए और यहां केवल सी.एन.जी. या इलैक्ट्रिक वाहनों को ही आने की अनुमति मिले। 
 

उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित हीरो हौंडा चौक से द्वारका एक्सप्रैस-वे तक की सड़क 6 लेन की बनेगी। इसके लिए टैंडर 15 अगस्त तक हो जाएंगे और इसका निर्माण गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। इसके बीच में पडऩे वाले शहीद लैफ्टिनैंट उमंग भारद्वाज चौक पर 6 लेन का फ्लाईओवर भी बनाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम के सैक्टर-10ए की काफी सड़कें पहले बन चुकी है और शेष सड़कें अब इस परियोजना में पूरी की जाएंगी, सभी सड़कें आर.एम.सी. से बनेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static