बरसात ने बिजली की मांग 500 लाख यूनिट घटाई

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 08:17 AM (IST)

पटियाला (परमीत) : पंजाब में हुई बरसात की वजह से बिजली की मांग में 500 लाख यूनिट की गिरावट दर्ज की गई है। बदले हुए हालात के मद्देनजर तलवंडी साबो थर्मल प्लांट के 2 यूनिट और गोइंदवाल साहिब थर्मल प्लांट का 1 यूनिट बंद कर दिया गया है। प्राइवेट थर्मल प्लांटों में कोयले की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

बेशक राजपुरा प्लांट में कोयले की स्थिति पहले की अपेक्षा सुधरी है परंतु अब गोइंदवाल साहिब प्लांट में कोयला कम हो गया है। पहले राजपुरा प्लांट में 1.2 दिन का कोयला पड़ा था। अब यह भंडार 6.5 दिन का हो गया है। तलवंडी साबो प्लांट में 3.29 दिन का भंडार पड़ा है। दूसरी तरफ  सरकारी क्षेत्र के दोनों प्लांट बंद हैं। रोपड़ में 28 और लहरा मोहब्बत प्लांट में 22 दिनों का कोयला भंडार पड़ा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News