कृषि विभाग की टीम को किसानों ने बंधक बनाकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 07:46 AM (IST)

बालियांवाली (शेखर): थाना बालियांवाली अधीन पड़ते रामपुरा से कोटड़ा कौड़ा के किसानों द्वारा सरकार के नियमों के खिलाफ 20 जून से पहले धान लगाया जा रहा था, जिसको रोकने के लिए कृषि विभाग अधिकारी धरमिंद्र जीत सिंह के नेतृत्व में छापामारी करने टीम गांव कोटड़ा कौड़ा पहुंची। टीम को किसानों ने बंधक बनाकर सरकार खिलाफ नारेबाजी की।

विरोध कर रहे किसानों ने कृषि अधिकारियों धरमिंद्र जीत सिंह, दविंद्र सिंह, रमनदीप सिंह को एक जगह बैठा दिया। भाकियू के नेता मोठू सिंह कोटड़ा ने बताया कि धान की पनीरी की बिजाई में लगातार पिछड़ रहे किसानों को सहूलियतें मुहैया कराने की बजाए खेतीबाड़ी विभाग नोटिस निकालकर अदालती चक्कर में डालने की जल्दी में है, जबकि सरकार व विभाग की ऐसी किसान विरोधी कार्रवाइयों के कारण ही किसान खुदकुशी के रास्ते पड़ गया है।

किसान नेता ने कहा कि विभाग की ऐसी कार्रवाइयों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि 10 जून के बाद धान की रोपाई में पिछड़े किसानों को बाद में फसल पकने व फसल में नमी बढऩे पर मंडियों में भटकना पड़ता है। खबर लिखे जाने तक खेतीबाड़ी टीम को किसानों ने बंदी बनाया हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News