कोई गांव ऐसा नहीं बचा जहां न हो कैंसर का मरीज

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 07:41 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा): गत 2 दशकों से कैंसर की नामुराद बीमारी से मालवा क्षेत्र के कई लोगों की मौत हो चुकी है व इस बीमारी ने कई घर सूने कर दिए हैं। अब तक हजारों कैंसर पीड़ित जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ते हुए ईश्वर को प्यारे हो चुके हैं और इस बीमारी से पीड़ित अनेक लोग हैं। जानकारी अनुसार मालवा क्षेत्र के जिला श्री मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर, मोगा, मानसा, बरनाला, संगरूर और बठिंडा आदि में तो इस बीमारी ने अपने पैर पूरी तरह पसारे हुए हैं और कोई गांव ऐसा नहीं बचा, जहां कैंसर का मरीज न हो। 

उल्लेखनीय है कि मालवा के कई गांव तो ऐसे हैं जहां कैंसर के साथ मरने वालों की संख्या 50 से पार हो चुकी है। पंजाब में कैंसर का कोई बड़ा अस्पताल नहीं है। जिस कारण मालवा के कैंसर पीड़ितों को अपना इलाज करवाने के लिए दूर के अस्पतालों में जाना पड़ता है। ज्यादा लोग तो राजस्थान के शहर बीकानेर की तरफ रुख करते हैं। कोई अपने मरीज को लेकर पी.जी.आई. चंडीगढ़ की तरफ जाता है और कोई लुधियाना और अन्य बड़े शहरों की तरफ जाते हैं। बीकानेर के कैंसर अस्पताल में पंजाब के मरीजों की संख्या हर समय सैंकड़ों में रहती है। इस अति गंभीर मसले को लेकर ‘पंजाब केसरी’ द्वारा इस सप्ताह की यह विशेष रिपोर्ट तैयार की गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News