जेसन रॉय और बटलर की धमाकेदार पारियों से जीता इंगलैंड

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 06:21 PM (IST)

काॢडफ : इंग्लैंड ने जेसन रॉय (120 रन) के शतक और कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर के तेजी से बनाए गए नाबाद 91 रन से यहां दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में आस्ट्रेलिया को 38 रन से हरा दिया। इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 342 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम शान मार्श के 131 रन की शतकीय पारी के बावजूद 304 रन पर सिमट गई। विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है, उसे बुधवार को ओवल में शुरूआती मैच में तीन विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। यह आस्ट्रेलिया की पिछले आठ वनडेे में सातवीं हार है।
 

सलामी बल्लेबाज मार्श ने 131 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 116 गेंद का सामना किया जिसमें 10 चौके और तीन छक्के जड़़े थे। यार्कशर के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट (53 रन देकर चार विकेट) और लेग स्पिनर आदिल राशिद (70 रन देकर तीन विकेट) ने मिलकर सात विकेट हासिल किए जिससे इंग्लैंड ने 17 गेंद रहते जीत हासिल की। आस्ट्रेलिया के लिए एशटन एगर ने 46 और ग्लेन मैक्सवेल ने 31 रन बनाए।

 

वहीं इंग्लैंड की पारी में रॉय ने अपना 60 वनडे में पांचवां शतक पूरा करने के लिए 97 गेंद का सामना किया जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे। उन्होंने 36वें ओवर में आउट होने के बाद 108 गेंद में 12 चौके और दो छक्के से 120 रन बनाए। वहीं, विकेटकीपर बटलर ने 70 गेंद में आठ चौके और दो छक्के से नाबाद 91 रन जोड़ेा।जानी बेयरस्टो ने 42, एलेक्स हेल्स ने 26 और जो रूट ने 22 रन का योगदान दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News