PNB के जानबूझकर कर्ज न चुकाने वालों का बकाया 15,490 करोड़ रुपए पर पहुंचा

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 05:46 PM (IST)

नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के जानबूझकर का कर्ज न चुकाने वाले (विल्फुल डिफाल्टर) बड़े कर्जदारों पर बकाया मई अंत तक बढ़कर 15,490 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। यह इससे पिछले महीने की तुलना में दो प्रतिशत अधिक है। इसमें वे कर्जदार शामिल हैं जिन पर बैंक का बकाया 25 लाख रुपए या उससे अधिक का है।

सार्वजनिक क्षेत्र के पीएनबी के आंकड़ों में उन जानबूझकर कर्ज न चुकाने वालों का आंकड़ा शामिल है, जो क्षमता होने के बावजूद अपना कर्ज नहीं चुका रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार इस साल 30 अप्रैल के अंत तक इन कर्जदारों पर 15,199.57 करोड़ रुपए का बकाया था। मार्च, 2018 को समाप्त वित्त वर्ष में बैंक के बही खाते में बड़े कर्जदारों की बकाया राशि 15,171.91 करोड़ रुपए था। वित्त वर्ष 2017-18 में पीएनबी का एकल शुद्ध घाटा 12,282.82 करोड़ रुपए था। इससे पिछले वित्त वर्ष में बैंक ने 1,324.80 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।  

पीएनबी के बड़े डिफॉल्टरों में कुडोस केमी (1,301.82 करोड़ रुपए), किंगफिशर एयरलाइंस (597.44 करोड़ रुपए), बीबीएफ इंडस्ट्रीज (100.99 करोड़ रुपए), आईसीएसए (इंडिया) (134.76 करोड़ रुपए), अरविंद रेमेडीज (158.16 करोड़ रुपए) और इंदु प्रोजेक्ट्स (102.83 करोड़ रुपए) शामिल हैं। इसके अलावा जस इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड पावर पर 410.96 करोड़ रुपए, वीएमसी सिस्टम्स पर 296.8 करोड़ रुपए, एमबीएस ज्वेलर्स पर 266.17 करोड़ रुपए और तुलसी एक्सट्रूशन पर 175.41 करोड़ रुपए का बकाया है। 

इन डिफॉल्टरों ने कई अन्य बैंकों के गठजोड के साथ व्यवस्था के तहत पीएनबी से कर्ज लिया था। वहीं कई ऐसे डिफॉल्टर हैं जिन्होंने सिर्फ पीएनबी से कर्ज लिया है। इनमें विन्सम डायमंड्स एंड ज्वेलरी (899.70 करोड़ रुपए), फोरएवर प्रीशियस ज्वेलरी एंड डायमंड्स (747.97 करोड़ रुपए), जूम डेवलपर्स (410.18 करोड़ रुपए), नाफेड (224.24 करोड़ रुपए) और महुआ मीडिया प्राइवेट लि. (104.86 करोड़ रुपए) शामिल हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News