गेहूं चोरी करने वाले 2 काबू, अदालत ने भेजा जेल

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 05:44 PM (IST)

फरीदकोट (राजन): पुलिस पार्टी की तरफ से गश्त के दौरान 2 आरोपियों को गेहूं चोरी मामले में काबू करके यहां की माननीय अदालत में पेश किया गया जिस पर अदालत की तरफ से इनको जेल भेज दिया गया है। जब हवलदार हरजिन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी जिसमें सी.टी. अमनदीप सिंह, जसविन्द्र सिंह और पी.एच.जी. रेशम सिंह भी शामिल थे, गश्त कर रही थी तो बरगाड़ी में पहुंचने पर गुप्त सूचना मिली कि मनप्रीत सिंह उर्फ बग्घी और लियाकत अली निवासी बरगाड़ी गेहूं चोरी करने के आदी हैं।

यह भी सूचना मिली कि 2 दिन पहले इन्होंने सरकारी प्राइमरी स्कूल नजदीक बस अड्डा बरगाड़ी में से गेहूं चोरी की है और अब यह गेहूं साहोके (मोगा) में बेचने जा रहे हैं। इस पर पुलिस पार्टी की तरफ से साहोके रोड पर नाकाबंदी करके उक्त दोनों को 80 किलो गेहूं समेत काबू कर लिया गया। हवलदार हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि इन दोषियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करके इनको अदालत में पेश किया गया जिस पर अदालत की तरफ से इन को ज्यूडीशियल रिमांड पर भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News