नेपाली प्रधानमंत्री ओली अगले सप्ताह करेंगे चीन दौरा

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 04:01 PM (IST)

काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी शर्मा ओली की चीन प्रेम आखिर सामने आ ही गया। समाचार एजैंसी सिन्हुआ के मुताबिक पी.एम. ओली द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग को गहरा करने के लिए जल्द चीन का दौरा करेंगे।

 कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (NCP) के प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठ ने  बताया कि शनिवार को आयोजित पार्टी की स्थाई समिति की बैठक ने ओली के 19 जून से शुरू हो रहे पांच दिवसीय आधिकारिक दौरे पर चर्चा की। उन्होंने कहा, "हमें आशा है कि नेपाल और चीन के बीच द्विपक्षीय सहयोग को गहरा बनाने में यह दौरा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।"

ओली NCP के अध्यक्ष भी हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ओली ने पार्टी नेताओं से कहा कि चीन का उनका दौरा ऐतिहासिक होगा। विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ने कहा कि दौरा हमारे राष्ट्रीय हितों को बढ़ावा देगा। ओली का दौरा उनके चीनी समकक्ष ली केकियांग के निमंत्रण पर हो रहा है। फरवरी में सत्ता में आने के बाद ओली का चीन के लिए पहला दौरा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News