सोना 250 रुपए सस्ता, चांदी भी फिसली

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 01:59 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं की चमक फीकी पडऩे और जेवराती मांग के सुस्त रहने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपए की गिरावट के साथ 31,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सिक्का निर्माताओं के उठाव में गिरावट आने और औद्योगिक मांग घटने से चांदी भी 250 रुपए लुढ़ककर 41,350 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

विश्लेषकों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने से पीली धातु को बल मिला है। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह लंदन का सोना हाजिर 19.35 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 1,279.25 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 21.50 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट के साथ 1,282.00 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर में 0.22 डॉलर की गिरावट रही और यह 16.53 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News