लगातार 5वें माह घटा स्वर्ण आयात

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 01:20 PM (IST)

नई दिल्लीः यह लगातार 5वां महीना है जब स्वर्ण आयात पर देश का खर्च कम हुआ है। जनवरी में इसमें 17.93 प्रतिशत, फरवरी में 16.79 प्रतिशत, मार्च में 40.30 प्रतिशत और अप्रैल में 33.38 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के अनुसार, हालांकि देश का स्वर्ण आयात पिछले साल मई की तुलना में इस साल मई में 29.85 प्रतिशत घटने के बावजूद गत एक साल में सबसे ज्यादा रहा है। इस साल मई में 347.86 करोड़ डॉलर का सोना आयात किया गया जो पिछले साल मई के बाद सबसे ज्यादा है।

मई 2017 में 495.85 करोड़ डॉलर का सोना आयात हुआ था। इस प्रकार साल दर साल आधार पर इसमें 29.85 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस साल मई में चाँदी के आयात में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह आंकड़ा पिछले साल मई के 44.29 करोड़ डॉलर से बढ़कर 44.50 करोड़ डॉलर पर पहुँच गया। इसमें 0.48 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News