ग्वालियर में बलिदान मेले का आगाज, देशभक्ति के जज्बे के साथ दौड़े बच्चे

6/17/2018 12:52:20 PM

ग्वालियर : ग्वालियर में रविवार को दो दिवसीय वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेले का आगाज ‘आएं दौड़ें शहीदों के नाम’ स्केटिंग प्रतियोगिता के साथ हुआ। पड़ाव चौराहे से वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में लगभग 150 बच्चों ने हिस्सा लिया। विजेता बच्चों को नगर निगम के सभापति राकेश माहौर और श्री कनवर मंगलानी ने मेडल और पुरस्कार वितरित किए।

PunjabKesari

वहीं, बलिदान मेला के तहत मिसहिल स्कूल में शहीदी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 350 बच्चों ने हिस्सा लिया।

रविवार को अनुराधा पौडवाल देंगी प्रस्तुती
लक्ष्मीबाई की समाधि के सामने स्थित मैदान पर बलिदान मेला चल रहा है। रविवार को मेले के पहले दिन शाम 7.30 बजे भजन साम्राज्ञी अनुराधा पौडवाल स्वरांजलि देंगीं।

मैरी कॉम को दिया जाएगा वीरांगना सम्मान
समारोह के दौरान ओलम्पियन और बॉक्सिंग की वर्ल्ड चैम्पियन मैरी कॉम को वीरांगना सम्मान से अलंकृत किया जायेगा।

प्रदर्शनी ‘जरा याद करो कुर्बानी’ का शुभारंभ
शाम 5.30 बजे झांसी के किले से आ रही ‘शहीद ज्योति यात्रा’ कोटेश्वर मैदान और किलागेट होते हुए समाधि स्थल पहुंचेगी। शाम 7 बजे प्रदर्शनी ‘जरा याद करो कुर्बानी’ प्रदर्शनी का शुभारंभ नवीन और नवकरणीय ऊर्जा मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और महापौर विवेक नारायण शेजवलकर करेंगे। इस प्रदर्शनी में वीरांगना लक्ष्मीबाई के हस्तचलित शस्त्र भी प्रदर्शित किए जायेंगे।

जयभान पवैया और डॉ. नरोत्तम मिश्र देंगे वीरांगना सम्मान
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री व मेला के संस्थापक अध्यक्ष श्री जयभान सिंह पवैया सरकार की तरफ से बॉक्सिंग की वर्ल्ड चैम्पियन मैरी कॉम को वीरांगना सम्मान से सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनसंपर्क एवं जलसंसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र करेंगे। इस अवसर पर मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह और महापौर विवेक नारायण शेजवलकर विशिष्ट अतिथि होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News