पंजाब केसरी सैंटर आॅफ चैस एक्सीलैंस 11वीं चैस चैम्पियनशिप का आगाज

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 10:58 AM (IST)

जालंधरः पंजाब केसरी सैंटर आॅफ चैस एक्सीलैंस की ओर से द गलेरिया डी.एल.एफ. माॅल में 11वीं 2 दिवसीय चैस चैम्पियनशिप का आरंभ किया गया जिसमें करीब 300 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। 

PunjabKesari

प्रतियोगिता में अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15 और ओपन कैटागरी के तहत मुकाबले करवाए जा रहे हैं जिसका उद्घाटन पंजाब केसरी ग्रुप के डायरैक्टर श्री अभिजय चोपड़ा, इंटरनैशनल मास्टर सागर शाह और उनकी पत्नी अमृता मोकल ने शतरंज की चाल चलकर किया। 

PunjabKesari

युवा खिलाड़ियों आरव शर्मा, आरिक कपूर, श्रेयस अरोड़ा, चरण कत्याल, रक्षित सुखमणि, मुकुल पंकज, आदित्य, अंशुक व दानिश ने प्रतियोगिता के पहले दिन अपनी-अपनी कैटागरी के चारों राऊंड बढ़त बना ली है और अगले 2 राऊंड रविवार को खेले जाएंगे।

PunjabKesari

इस दौरान श्री अभिजय चोपड़ा व सागर शाह के अलावा पूर्व राष्ट्रीय आयु वर्ग विजेता अमृता मोकल, टूर्नामेंट डायरैक्टर निकलेश जैन, पंजाब स्टेट चैस एसो. के प्रैजीडैंट डाॅ. जे.एस. चीमा, जालंधर चैस एसो. सो राजिन्द्र शर्मा, फीडे मास्टर अश्विनी तिवाड़ी, चीफ आर्बिटर कीर्ति शर्मा, कंवरजीत सिंह, आर्बिटर अमित शर्मा, संजीव शर्मा, चंद्रेश, कीर्ति कुमार, कशिश, अमनप्रीत सिंह, दानिश, आर्गेनाइजर टीम के कुंदन, रुचिका, आदित्य, रमनीक, साहिल और इशू भगत मौजूद रहे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News