फरीदावासियों को नहीं जहरीली हवा से निजात, एयर क्वालिटी इंडेक्स 307 दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 10:18 AM (IST)

फरीदाबाद: हरियाणा में हुई बूंदाबांदी के बाद भी वहां के मौसम में कोई खासा फर्क नजर नहीं आ रहा है। आज फरीदाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 307 है। जो कि अभी तक खतरनाक स्तर है। कल फरीदाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 343 दर्ज किया गया था। जिससे वातावरण में फैली धूल के कारण जहां आम जनमानस का सांस लेना दूभर हो गया है। वहीं अब इसका असर फसलों पर भी पड़ने लगा है। फसलों पर मिट्टी जम रही है जिसके कारण फसलों का उत्पादन प्रभावित हो रहा है।

स्वास्थ्य के लिए बरतें ये सावधानियां
खुले में वाहनों में लम्बा सफर न करें
दमे की बीमारी से पीड़ित हैं तो बाहर निकलने से करें परहेज
* खिलाड़ी कसरत करने पार्क में न जाएं
बच्चे और बुजुर्ग घर में ही बिताएं ज्यादा समय
* आंख, कान, नाक से जुड़ी बीमारी से ग्रसित मरीज रहें सतर्क
* संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाकर ही निकलें घर से बाहर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static