48 घंटो में बारिश के आसार, धूल से मिलेगी राहत

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 08:02 PM (IST)

नई दिल्लीः उत्तर भारत में अगले 48 घंटो में बारिश की संभावना है जिससे क्षेत्र में पांच दिन से छाए धूल के बादल और इस कारण बढ़े प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि अगले 48 घंटे में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है। उसने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ तथा वायुमंडल में निचले स्तर पर चक्रवातीय हवाओं के कारण बारिश के आसार बने हैं।
PunjabKesari
यह पांच दिन से धूल के बादल से ढंके इस क्षेत्र के लिए अच्छी खबर है क्योंकि बारिश से हवा में मौजूद धूलकण पानी के साथ बह जाएंगे। धूल के बादल के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पीएम10 का औसत स्तर गुरुवार को 1300 के करीब पहुंच गया था जो आज घटकर 506 रह गया। इसके बाद भी यह गंभीर प्रदूषण की श्रेणी में है।
PunjabKesari
स्वास्थ्य के लिहाज से स्वच्छ हवा में इसका स्तर 100 या इससे नीचे होता है। 
रविवार को यह स्तर घटकर 352 और सोमवार को 301 रह जाएगा।
 PunjabKesari
आज पीएम 2.5 का स्तर 113 दर्ज किया गया जिसके रविवार को 101 और सोमवार को 96 रहने की संभावना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News