साउथ इंडियन बैंक की प्रतिभूतियों के जरिए 520 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 04:16 PM (IST)

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र का साउथ इंडियन बैंक अपनी कारोबारी जरूरतों को पूरा करने के लिए शेयरों व ऋणपत्रों के जरिए 520 करोड़ रुपए तक की पूंजी जुटाने की योजना बना रहा है। बैंक के निदेशक मंडल की बैठक 11 जुलाई को होगी जिसमें पूंजी जुटाने के बारे में चर्चा की जाएगी।

बैंक ने कहा कि इनमें से 20 करोड़ रुपए की राशि शेयर पूंजी के जरिए जुटाई जाएगी जबकि 500 करोड़ रुपए ऋणपत्रों के जरिए जुटाए जाएंगे। बैंक ने कहा कि ऋणपत्रों में वह दीर्घावधि के ढांचागत संरचनात्मक बांड या अन्य प्रतिभूतियां ला सकता है। बैंक ने 31 मार्च 2018 तक ऋणपत्र जारी कर 490 करोड़ रुपए जुटाए हैं जिसे पिछले साल 11 जुलाई को हुई वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी मिली थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News