ग्रांड चैस टूर रैपिड - आनंद का खराब प्रदर्शन ! सो निकले सबसे आगे !

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 03:00 PM (IST)

लेवेन , बेल्जियम ( निकलेश जैन )  में ग्रांड चैस टूर 2018 के संस्करण की शुरुआत हो चुकी है और पहले तीन दिन खेले गए रैपिड के मुक़ाबले विश्व रैपिड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के लिए अपेक्षा के एकदम विपरीत रहे है और वह खेले गए 9 राउंड में से 1 जीत और 3 ड्रॉ के साथ अंतिम पायदान पर है । उन्हे एकमात्र जीत फेबियानों करूआना के खिलाफ मिली जबकि उन्हे 5 हार का सामना करना पड़ा ।  खैर बात करे टूर्नामेंट की तो यह आनंद के लिए बहुत मुश्किल भरा रहा है और रैपिड के 9 मुकाबलो में वह सिर्फ 1 ही मुक़ाबला जीत सके और अंतिम स्थान पर रहे ।  उनके लिए एकमात्र जीत ​अमेरिका के फेबियानों ​करूआना के खिलाफ आई और यही आनंद का सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा ।  करूआना के लिए भी टूर्नामेंट एक बुरा सपना साबित हुआ और वह अंतिम दिन के बेहतर प्रदर्शन के बाद भी 8वे स्थान पर रहे । ​अमरीका के ही ​वेसली सो ने ​सबसे ​बेहतरीन खेल दिखाया और शुरुआत से ली बढ़त अंतिम तक कायम रखी और अब वह पहले स्थान पर चल रहे है !आनंद नें उनसे ड्रॉ खेला और अब देखना ये होगा की क्या ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले अंक तालिका में कोई बदलाव लाएँगे ।  लेवान अरोनियन के लिए यह वापसी की राह साबित हुआ और रैपिड के मुकाबलों के बाद वह दूसरे स्थान पर चल रहे है । आनंद नें अरोनियन से भी ड्रॉ खेला। देखना होगा की आनंद अब ब्लिट्ज़ मुकाबलों में कैसा खेल दिखाते है । ​प्रतियोगिता का विजेता रैपिड और ब्लिट्ज़ दोनों के अंको को मिलाकर निकाला जाएगा !


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News