प्राथमिक स्कूलों के बच्चे बिना बैग के स्कूल जाएंगे : शर्मा

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 11:21 AM (IST)

चंडीगढ (बंसल): प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को बस्तों के वजन से मुक्ति दिलवाने के प्रयासों के तहत हरियाणा में पहली बार प्राथमिक स्कूलों के बच्चे बिना स्कूल बैग के स्कूल जाएंगे। इसके साथ ही प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को इंगलिश मीडियम की बेहतर गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए पहली जुलाई से प्रत्येक शिक्षा खंड स्तर पर 2-2 स्कूलों को इंगलिश स्पीपिंग स्कूल बनाया जाएगा। 

इस प्रकार इंगलिश स्पीकिंग स्कूलों की संख्या बढ़कर 418 हो जाएगी। शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि प्रदेश के खंड स्तर पर 238 स्कूलों को इंगलिश स्पीकिंग स्कूल बनाया जाएगा। इससे पूर्व, हरियाणा में 180 इंगलिश स्पीकिंग स्कूल पहले ही खोले जा चुके हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static