बिजली विभाग की लापरवाही से करंट की चपेट में आया कर्मचारी, मौत(VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 09:54 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित ओबेरॉय): बिजली विभाग में ठेके पर काम कर रहे कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिजनों ने कर्मचारी की मौत के इंसाफ की मांग को लेकर जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझा जाम खुलवाया है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, यमुनानगर के गांव ममीदी के रहने वाले राजीव शर्मा की उस समय अचानक से बिजली का करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जब राजीव शर्मा ठेकेदार के फोन आने पर पर बिजली ठीक करने का काम कर रहा था। अचानक बिजली विभाग के द्वारा अचानक बिजली छोडऩे के कारण काम कर रहे राजीव की मौके पर ही मौत हो गई। 

पीड़ित परिवार ने विभाग पर लापारवाही के कारण हुई मौत का आरोप लगाते हुए इंसाफ की मांग और सड़क पर जाम लगाया। जिसके बाद पुलिस पुलिस व अन्य आला अधिकारियों ने परिवार को आश्वासन देकर जाम खुलवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static