एचआरडी मंत्रालय से ठेका दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 04:33 PM (IST)

गुरूग्राम(सतीश):गुरुग्राम में  केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय से संबंधित कार्यों का ठेका दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दरअसल,गुरुग्राम के व्यवसायी दिनेश अग्रवाल की शिकायत पर सेक्टर 14 थाना पुलिस ने दिल्ली के वसंतकुंज की रहने वाली रेणू मल्होत्रा को  पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी महिला को कोर्ट से पांच दिन की रिमांड पर लेकर गहण पूछताछ कर रही है।

पुलिस के मुताबिक सेक्टर 14 इलाके में रहने वाले कारोबारी दिनेश अग्रवाल की रेणू मल्होत्रा से जान पहचान उनके एक जानकार ने कराई थी। महिला ने कहा था कि एचआरडी मिनिस्ट्री से ड्राई फ्रुट्स और होम अप्लायंस का ठेका छूटने वाला है। ठेका दिलाने के नाम पपर महिला ने 67.50 लाख रुपये जाम करा लिए लेकिन न ठेका मिला और न ही महिला ने पैसे लौटाए।

गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में आइ दिल्ली की रहने वाली रेणू मल्होत्रा पर चीटिंग के कई मामले दर्ज हैं। दिल्ली, गुरुग्राम, जयपुर में धोखाखड़ी के कई मामले हैं। ऐसे में पुलिस मान रही है कि गहण पूछताछ के दौरान कई और मामलों का खुलासा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static