भारत में 19 जून को दस्तक देगी Ducati की यह दमदार बाइक

6/15/2018 4:05:16 PM

जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी डुकाटी की Mutistrada 1260 बाइक की लांचिंग का खुलासा हो गया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी अपनी इस बाइक को 19 जून को भारत में लांच करेगी। इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया 1262 सीसी का इंजन होगा। हालांकि पहले से मौजूदा मल्टीस्ट्राडा 1200 मोटरसाइकल में 1198सीसी इंजन है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि नई बाइक के डिजाइन में भी बदलाव किया जाएगा जिसमें बॉडी पेनल्स और अलॉय वील्ज को भी री-डिजाइन किया गया है। माना जा रहा है कि लांच होने के बाद इस बाइक का मुकाबला ट्रायम्फ टाइगर 1200 और बीएमडब्ल्यू आर 1200 जीएस से होगा।

 

PunjabKesari

 

कीमत

हालांकि कंपनी ने इस बाइक की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 17 से 18 लाख रुपए के बीच होगी।

 

PunjabKesari

 

इंजन और पावर

Mutistrada 1260 बाइक में1262 सीसी का इंजन होगा, वहीं इसके मौजूदा मॉडल में 1198सीसी इंजन दिया है। वहीं नया इंजन इससे ज्यादा पावरफुल होगा और 9500 आरपीएम पर यह 158 हॉर्सपावर की ताकत जेनरेट करेगा। इसके साथ ही यह 7500 आरपीएम पर 129.5 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। बताया जा रहा है कि इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।

 

PunjabKesari

 

वीएचसी तकनीक

डुकाटी ने अपनी इस बाइक में वीएचसी यानी व्हीकल होल्ड कंट्रोल फीचर दिया है जो बाइक के एबीएस यूनिट के साथ काम करेगा। इस फीचर से बाइक का ब्रेंकिंग सिस्टम पहले से ज्यादा बेहतर होगा और तेज रफ्तार पर इसे सुरक्षित तरीके से रोका जा सकेगा। बता दें कि इस बाइक की पूर्ण रूप से जानकारी तो इसके लांच के बाद ही सामने अाएगी।

 

PunjabKesari

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static