पंचकूला में धूल के कारण हवा हुई जहरीली, एयर क्वालिटी इंडेक्स 458 के ऊपर (Video)

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 03:30 PM (IST)

पंचकूला(उमंग):  हरियाणा में पिछले करीब 3 दिनों से अासमान पर छाई धूल भरी चादर ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। जिससे न सिर्फ गर्मी में वृद्धि हो रही है बल्कि लोगों को सांस लेने में भी मुश्किल हो रही है। पंचकूला में दोपहर के 3 बजे का एयर क्वालिटी इंडैक्स 458 दर्ज किया गया, जोकि सामान्य के मुकाबले बहुत ज्यादा हैजिसके चलते सड़क पर वाहन चलाने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा प्रशासन को जारी एडवाइजरी के दृष्टिगत प्रशासन तुरंत हरकत में आया। उसने लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए रात के समय पंचकूला में पानी का छिड़काव किया गया। शहर की मुख्य सड़कों पर लगे पेड़ों तथा सड़कों को पानी का छिड़काव किया गया। इसके लिए शहर में कई गाड़ियां लगाई गई हैं। 

फायर ब्रिगेड के कर्मचारी ने बताया कि प्रशासन द्वारा उन्हें आदेश दिए गए हैं कि धूल को रोकने के लिए शहर में पानी का छिड़काव किया जाए। इन आदेशों की पालना करते हुए फायर ब्रिगेड विभाग की ओर से शहर में जगह-जगह पानी का छिड़काव किया जा रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static