छछरौली बालकुंज से भागे 4 बच्चे, तलाश जारी(VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 09:51 AM (IST)

यमुनानगर: बालकुंज स्थित रेडक्रास की ओर से बनाए गए बाल श्रम पुनर्वास केन्द्र से चार बच्चे बाथरूम के रोशन दान से फरार हो गए। चारों बच्चों को बुधवार को ही रेडक्रास की टीम ने शहर की अलग-अलग जगहों से लाकर पुनर्वास केन्द्र में छोडे़ थे। 

बच्चों के भागने का पता चलते ही स्टाफ ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस को बताया कि यमुनानगर के मॉडल टाउन निवासी 14 वर्षीय सोनू, कांसेपुर निवासी 11 वर्षीय अरूण, नेपाल निवासी 13 वर्षीय गणेश और नेपाल के ही 14 वर्षीय संतोष को शहर से अलग-अलग जगहों से मुक्त कराया था। उसके बाद चारों बच्चों को छछरौली के बाल कुंज में बनाए गए बाल पुनर्वास केन्द्र में छोड़ दिया था। 

बाल श्रम पुनर्वास केंद्र रेडक्रास की देख-रेख में चलाया जाता है। जिसमें बाल श्रम में फंसे बच्चों को बालश्रम से मुक्त करा पुनर्वास केन्द्र में रखा जाता है। रेडक्रास की तरफ से बनाई गई टीम समय-समय पर जिले में चाय की दुकान ढाबे आदि पर काम कर रहे बाल मजदूरों को बाल श्रम से मुक्त कराती है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static