गांव डग्गो रोमाना के प्रेमी के घर से पावन स्वरूप के पन्ने नहीं मिले : डी.आई.जी. खटड़ा

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 08:04 AM (IST)

कोटकपूरा (नरिन्द्र): गत दिनों जिले के गांव डग्गो रोमाना के एक प्रेमी शक्ति सिंह के घर से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप के पन्ने मिलने की खबरें पूरी तरह निर्मूल हैं व इस संबंधी चल रहीं अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। उक्त बातें डी.आई.जी. रणबीर सिंह खटड़ा ने यहां पत्रकारों के समक्ष कही। पत्रकारों द्वारा गांव डग्गो रोमाना के एक प्रेमी शक्ति सिंह के घर से जमीन के नीचे दबाकर रखे पावन स्वरूप के पन्ने मिलने संबंधी पूछने पर उन्होंने कहा कि गांव वासियों के उक्त दावे में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं गांव डग्गो रोमाना मौके पर गया था व वहां इस तरह की कोई भी चीज बरामद नहीं हुई।

उन्होंने स्पष्टï किया कि अगर किसी भी जगह से साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप के पन्ने बरामद होते हैं तो उन्हें छिपाया नहीं जाएगा बल्कि पांच प्यारों व गण्यमान्यों की मौजूदगी में गुरुद्वारा साहिब पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बरगाड़ी, बुर्ज जवाहर सिंह वाला व पोस्टर लगाने वाले केसों की जांच पहले ही सी.बी.आई. द्वारा की जा रही है। पंजाब सरकार की तरफ से गठित स्पैशल इन्वैस्टीगेशन टीम द्वारा मल्लके, गुरुसर व भगता से संबंधित केसों की तफ्तीश की जा रही है व अब तक कुल 7 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News