अनुमति से भी अधिक सूरजमुखी की खरीद करेगी राज्य सरकार

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 08:28 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा है कि सूरजमुखी की पैदावार करने वाले किसानों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं। राज्य सरकार भारत सरकार से प्राप्त 40 प्रतिशत खरीद अनुमति से भी अधिक सूरजमुखी की खरीद करेगी और खरीद अवधि में किसी प्रकार का ब्रेक नहीं होगा। 

वो गुरुवार को चंडीगढ़ में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी की अगुवाई में सूरजमुखी की खरीद को लेकर आए कुरुक्षेत्र जिले के किसानों से बातचीत कर रहे थे। बैठक में उन्होंने विभाग के प्रधान सचिव डॉ अभिलक्ष लिखी को निर्देश दिए कि वे केन्द्रीय मंत्रालय को पत्र लिखे और सूरजमुखी की खरीद की अवधि निरन्तर बढ़ाने के साथ-साथ 40 प्रतिशत के निर्धारित कोटे को भी बढ़ाने का अनुरोध करे।  

बेदी ने धनखड़ की इस पहल के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया। किसानों में नलवी के सरपंच श्री बलदेव सिंह कम्बोज, राम नगर के सरपंच श्री बल सिंह के अलावा aअन्य किसान उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static