बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 139 अंक गिरा और निफ्टी 10810 के नीचे बंद

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 03:36 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 139.34 अंक यानि 0.39 फीसदी गिरकर 35,599.82 पर और निफ्टी 48.65 अंक 0.45 यानि फीसदी गिरकर 10,808.05 पर बंद हुआ। अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने बुधवार रात को ब्याज दरों में बढ़ोतरी की की घोषणा की है जिसके बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों पर दबाव देखा जा रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में मिलाजुला कारोबार
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी गिरा और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.03 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, आईटी और मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 103 अंक की गिरावट के साथ 26539 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी आईटी में 1.53 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी ऑटो में 0.06 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 1.83 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स
लुपिन, सन फार्मा, एचसीएल टेक, यस बैंक, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डी लैब्स, आइडिया

टॉप लूजर्स
इंफोसिस, अदानी पोर्ट्स, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, एसबीआई, ऐक्सिस बैंक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News