बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 106 अंक गिरा और निफ्टी 10800 के पार खुला

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 09:25 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 105.82 अंक यानि 0.30 फीसदी गिरकर 35,633.34 पर और निफ्टी 34 अंक यानि 0.31 फीसदी गिरकर 10,822.70 पर खुला। अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने बुधवार रात को ब्याज दरों में बढ़ोतरी की की घोषणा की है जिसके बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों पर दबाव देखा जा रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी गिरा और निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.22 फीसदी बढ़ा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी गिरा है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंक, मेटल, आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 83 अंक गिरकर 26,559 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी मेटल में 0.08 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.67 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
फेड के फैसले के बाद कल के कारोबार में डाओ 120 अंक लुढ़कर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में भी 1 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें 0.25 फीसदी बढ़ाकर 2 फीसदी कर दी हैं साथ इस साल 2 बार दरें और बढ़ाने के संकेत दिए हैं। विदेशी बाजार से संकेतों की बात करें तो फेड के फैसले से अमेरिकी बाजार कल लुढ़क कर बंद हुए। डाओ 120 अंक नीचे बंद हुआ जबकि नैस्डैक और एसएंडपी भी गिरकर बंद हुए। फेड के दो और बढ़ोतरी के संकेत से अमेरिकी बाजार डर गए हैं।

टॉप गेनर्स
डॉ रेड्डी लैब्स, सिप्ला, लुपिन, भारती एयरटेल, हिंडाल्को, सन फार्मा, इंफोसिस, टाटा मोटर्स

टॉप लूजर्स
इंफोसिस, एचपीसीएल, भारती इंफ्राटेल, एशियन पेंट्स, एसबीआई, विप्रो, ऐक्सिस बैंक, एनटीपीसी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News