आगरा के लाल किले में निकला 6 फुट लंबा सांप, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 09:26 AM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश में आगरा के प्रमुख पर्यटक स्थल लाल किला में सांप निकलने से हड़कंप मच गया। सांप किले में आयोजित होने वाले ‘साउंड एंड लाइट शो’ के नियंत्रण कक्ष में बेकार पड़े सामान के बीच में घुसा हुआ था। एनजीओ ‘वाइल्डलाइफ एसओएस’ ने टीम सहित करीब 2 घंटे तक सांप का रेस्क्यू किया और काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ने में सफलता हासिल की।
PunjabKesari
संगठन ने एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के कर्मचारियों को नियंत्रण कक्ष के अंदर बेकार पड़े तारों के बीच करीब 6 फुट लंबा सांप मिला। 3 सदस्यीय बचाव दल ने किले में पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की। सांप को पकड़ने के बाद टीम ने उसे कुछ घंटे निगरानी में रखा और फिर इसे जंगल में छोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static