इस जिले में हैं 40 हजार फर्जी वोटर्स, चुनाव आयोग ने किया खुलासा

6/10/2018 3:32:19 PM

ग्वालियर : एक तरफ कांग्रेस के मध्यप्रदेश में 60 लाख फर्जी वोटर्स होने का दावे को चुनाव आयोग ने नकार दिया है। तो दूसरी तरफ ग्वालियर में करीब 40 हजार फर्जी वोटर्स होने का मामला सामने आया है। खास बात ये कि इसका खुलासा चुनाव आयोग के निर्देश पर हुए सर्वे में ही हुआ है।

सर्वे में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां मृतकों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल हैं, तो कई शादीशुदा महिलाएं वोटर लिस्ट से गायब हैं। वहीं, कई मतदाताओं के नाम दो जगह दर्ज हैं। बता दें कि कांग्रेस नेता मुन्ना लाल गोयल ने पिछले साल फर्जी वोटर्स मामले को उठाया था। उन्होंने कहा था कि हर विधानसभा में 15 से 20 हजार फर्जी वोटर हैं।

पहली जनवरी से अभी तक करीब 40 हजार वोटर्स की गड़बड़ियां पकड़ी गई हैं। 20 जून तक चलने वाले इस सर्वे में 30 साल की उम्र की महिलाओं की जानकारी भी जुटाई जा रही है, कि उनका नाम कहीं दो विधानसभा में तो दर्ज नहीं है। बता दें कि चुनाव आयोग सितंबर महीने में मतदाता सूची की फाइनल रिपोर्ट तैयार करेगा। जिला निर्वाचन कार्यालय का कहना है कि जो गड़बड़ियां सामने आ रही हैं, उन्हें जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News