सोने-चांदी की चमक हुई तेज

punjabkesari.in Sunday, Jun 10, 2018 - 03:38 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं की चमक बढऩे और सर्राफा कारोबारियों की मांग आने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 450 रुपए के तेज उछाल के साथ 32,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सिक्का निर्माताओं के उठाव में तेजी आने और औद्योगिक मांग निकलने से चाँदी भी 1,100 रुपए की छलांग लगाकर 41,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

विश्लेषकों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने से पीली धातु को बल मिला है। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह लंदन का सोना हाजिर 4.80 डॉलर की साप्ताहिक तेजी के साथ सप्ताहांत पर 1,298.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.60 डॉलर की साप्ताहिक तेजी के साथ 1,303.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर में 0.37 डॉलर की बढ़त रही और यह 16.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

स्थानीय बाजार में गत सप्ताह 6 दिन कारोबार हुआ जिसमें से 5 दिन सोने के भाव बढ़े। वैश्विक तेजी और सर्राफा कारोबारियों की मांग बढऩे से सप्ताह के दौरान सोना स्टैंडर्ड 450 रुपए महंगा होकर शनिवार को 32,000 के आंकड़े के पार 32,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त के साथ 31,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 24,800 रुपए पर टिकी रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News