आशा वर्कर्स ने दूसरे दिन भी रखी हड़ताल

punjabkesari.in Sunday, Jun 10, 2018 - 12:53 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के साथ हुए समझौते की अधिसूचना जारी न होने से नाराज आशा वर्कर्स की 2 दिन से जारी हड़ताल शनिवार को भी जारी रही। रविवार 10 जून को आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा की राज्य कमेटी की विस्तारित बैठक रोहतक में  बुलवाई गई है। जिसमें आगामी आंदोलन के बारे फैसला होगा। आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा (संबंधित सीटू  एंव सर्व कर्मचारी संघ) की प्रदेश अध्यक्ष प्रवेश कुमारी व महासचिव सुरेखा ने बताया कि आशा वर्करों ने 17 से 31 जनवरी, 2018 तक हड़ताल की थी । 

जिसके चलते सरकार के साथ 1 फरवरी को समझौता किया था। समझौते में सरकार ने एक हजार रुपए फिक्स से बढ़ाकर चार हजार रुपए व प्रसूति भत्ता 200 से बढ़ाकर 300 रुपए तथा की राशि भी बढ़ाकर 330 रुपए की थी । दुर्घटना में मृतक के परिवार को तीन लाख की राशि देने का ऐलान किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static