व्रत और त्योहार: 10 जून से 16 जून, 2018 तक

punjabkesari.in Sunday, Jun 10, 2018 - 11:18 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
PunjabKesari

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी ज्येष्ठ प्रविष्टे 28, द्वितीय (अधिक) ज्येष्ठ कृष्ण तिथि एकादशी, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2075 राष्ट्रीय शक सम्वत् 1940, दिनांक 20 (ज्येष्ठ) को होकर समाप्ति विक्रमी आषाढ़ प्रविष्टे 2, द्वितीय (शुद्ध) ज्येष्ठ शुक्ल तिथि तृतीया, शनिवार को होगी।

PunjabKesari
 
पर्व, दिवस तथा त्यौहार: 10 जून पुरुषोत्तमा एकादशी व्रत, 11 जून सोम प्रदोष व्रत, 12 जून मासिक शिवरात्रि व्रत, शब-ए-कदर (मुस्लिम), बाल मजदूरी विरोधी दिवस, 13 जून द्वितीय (अधिक) ज्येष्ठ कृष्ण अमावस, ज्येष्ठ अधिक (पुरुषोत्तम-मल) मास समाप्त, 14 जून द्वितीय (शुद्ध) ज्येष्ठ शुक्ल पक्षारंभ, 15 जून चंद्र दर्शन, विक्रमी आषाढ़ संक्रांति, सूर्य पूर्व दोपहर 11.36 (जालंधर टाइम) पर मिथुन राशि पर प्रवेश करेगा, मेला भुंतर (कुल्लू, हिमाचल) प्रारंभ, मेला बाड़ी (सोलन), मेला नवाही देवी (सरकाघाट), जमातुल विदा (मुस्लिम), 16 जून रंभा तृतीया व्रत, महाराणा प्रताप जयंती।
PunjabKesari
क्या आपने देखा कभी गाने वाला कटोरा (देखें VIDEO)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News