बहते जल में बहाएं ये चीज़, Good luck से भर जाएगी लाइफ

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 05:30 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
हिंदू शास्त्रों में रविवार के दिन सूर्य पूजा का विशेष महत्व बताया गया है। कहा जाता है कि सूर्यदेव एक एेसे देव हैं, जिनकी साक्षात रूप में पूजा की जाती है। परंतु यदि किसी की कुंडली में सूर्य की स्थिति अशुभ चल रही हो तो उसे अपने जीवन में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसके कुप्रभाव के चलते व्यक्ति सिरदर्द, नेत्र संबंधी रोग, नौकरी संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। तो यदि आपके जीवन पर भी सूर्य की कुदृष्टि चल रही है तो आगे बताए जाने वाले उपाय आपके लिए मददगार  साबित हो सकते हैं। 

 PunjabKesari
इस दिन श्री हरि की आराधना करें और "ऊं नमो भगवते" नारायणाय मंत्र का लाल चंदन की माला लेकर एक माल जाप करें।

 PunjabKesari
किसी भी आवश्यक काम को शुरू करने से पहले गुड़ खाएं अौर जल पीएं। रविवार के दिन गुड़ की खीर बनाकर ब्राह्मण अथवा गरीब व्यक्ति को खिलाने से भी सूर्य ग्रह के विपरीत प्रभाव में कमी आती है।


250 ग्राम गुड़ को बहते हुए जल में प्रवाहित करें।

PunjabKesari
तांबे की अंगूठी में सवा पांच रत्ती का माणिक बनवाकर रविवार के दिन सूर्योदय के समय दांए हाथ की मध्यमा उंगली में धारण करने से लाभ होता है।


घर की दक्षिण दिशा में जो कमरा बना हो उसमें अंधेरा रखें।


छत पर पक्षियों के पीने के लिए पानी रखें अौर पशुअों के पानी की भी व्यवस्था करें।

PunjabKesari
माता-पिता अौर बड़े बुजुर्गों की सेवा करके उनका आशीर्वाद लेने से सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं।
ऐसी औरत खोल देती है किस्मत के दरवाजे  (देखें VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News