आगरा के छात्रों ने ताजमहल को प्रदूषण से बचाने को विकसित की  सौर कार

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 02:30 PM (IST)

आगराः आगरा के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने विश्वप्रसिद्ध ताजमहल के संरक्षण के लिए चार सीट वाली एक सौर कार विकसित की है जो कि 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति हासिल कर सकती है। कुछ खबरों के अनुसार बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते ताजमहल का रंग फीका पड़ रहा है। ‘ नेक्सजेन ’ नाम की इस कार की कीमत 50 हजार रूपए है।

इस कार को आगरा के एसीई कालेज आफ इंजीनियरिंग एवं प्रबंधन के छात्रों ने पुनर्चक्रित एवं स्क्रैप सामग्री से तैयार किया है। कॉलेज के अध्यक्ष संजय गर्ग ने कहा कि कार ग्रामीण क्षेत्रों में इस्तेमाल करने के लिए पर्याप्त रूप से मजबूत है।  

गर्ग ने कहा कि ऐसे में जब पेट्रोल और डीजल से शहर में प्रदूषण बढ़ रहा है , इस सौर कार से वायु प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी।  परियोजना निदेशक एस. अग्रवाल ने कहा कि हमारी सौर कार से प्रदूषण स्तर कम करने में काफी मदद मिल सकती है। इसका इस्तेमाल रात के समय भी किया जा सकता है क्योंकि इसमें एक बैट्री दी गई है। 

छात्रों ने कहा कि विदेशों में एक या दो व्यक्तियों के बैठने के लिए सौर कार विकसित की गई है लेकिन उनकी कार में आसानी से चार व्यक्ति बैठ सकते हैं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static