दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचेंगे CM योगी, करेंगे पंचकोसी परिक्रमा

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 08:52 AM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। दौरे के पहले दिन सीएम पंचकोसी परिक्रमा में शामिल हो सकते हैं, जबकि अंतिम दिन बड़ा लालपुर के दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल सभागार में आयोजित ग्राम प्रधानों के कार्यक्रम "ग्राम स्वराज एवं स्वच्छ भारत मिशन पर चर्चा" में शामिल होंगे।

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी राजकीय हेलीकॉप्टर से 4 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में लगभग पौने पांच बजे ''संभवामि युगे युगे" नामक एक पुस्तक का विमोचन करेंगे। शाम 5 बजे से रात्रि लगभग 11 बजे के दौरान पंचकोसी परिक्रमा में शामिल होने के अलावा राज घाट एवं मणिकर्णिका सहित कई गंगा घाटों का स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं। पंचकोसी परिक्रमा के दौरान वह कंदवा, भीमचंडी, रामेश्वर, शिवपुर, कपिलधारा आदि पड़ावों का निरीक्षण कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static