हॉकी जूनियर नेशनल शिविर के लिए कुरुक्षेत्र की सविता का चयन

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 03:13 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जूनियर हॉकी टीम के राष्ट्रीय शिविर के लिए कुरुक्षेत्र की सविता का चयन किया गया है। सविता के चयन पर हॉकी कोच शिव कुमार सैनी ने कहा कि कुवि के हॉकी सेंटर में अभ्यास कर रही सविता के चयन से अन्य खिलाड़ियों में खुशी की लहर है।

उन्होंने कहा कि विता ने यह कामयाबी बगैर एस्ट्रोटर्फ के कड़ा अभ्यास कर हासिल की है। उन्होंने कहा कि सविता इससे पहले भी एमपी एकेडमी ग्वालियर की ओर से जूनियर नेशनल की टीम में हिस्सा ले चुकी है। उसने अपने बेहतर खेल प्रदर्शन के दम पर नेशनल शिविर में अपनी जगह बनाई है।

इस शिविर में प्रदर्शन के आधार पर सविता देश की जूनियर नेशनल टीम में अपनी जगह बना सकती है। उन्होंने बताया कि यह शिविर नौ जून से भोपाल के साई सेंटर में शुरू होगा। इसी शिविर से राष्ट्रीय जूनियर टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की खिलाड़ियों व उन्हें पूरा विश्वास है कि सविता अपनी काबलियत के दम देश की नेशनल जूनियर हॉकी टीम में अपनी जगह बनाएगी। सविता की इस उपलब्धि से जिले भर के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News