जानें, कब आएगा आपकी लाइफ में Golden time

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 11:32 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो हर किसी के जीवन में एक एेसा टाइम पीरियड आता है, जिसमें उसकी लाइफ बिल्कुल सेट होती है। लेकिन किसी को भी यह नहीं पता होता कि आख़िर ये समय उनके जीवन में आएगा कब। तो आईए आज आपको बताएं कि कैसे आप आपने आने वाले सुनहरे भविष्य के बारे में जान सकते हैं। अंकज्योतिष से हम व्यक्ति के सबसे अच्छे समय के बारे में जान सकते है। ज्योतिष गणना से कोई भी व्यक्ति जान सकता है कि उसका गोल्डन पीरियड कब आएगा और उसकी किस्मत कब चमकेगी। इन सबके बारे में जानने के लिए आपको अपनी जन्म तिथि का पता होना चाहिए फिर इसी के आधार पर मूलांक निकाला जाता है।

PunjabKesari
मूलांक व्यक्ति के जन्म की तारीख का योग होता है अर्थात जिस तारीख को आपका जन्म हुआ होगा उस तारीख का योग ही आपका मूलांक कहलाता है। अगर आपका जन्म 1 से 9 तारीख के बीच हुआ है तो आपका मूलांक यही होगा। वही अगर 10 से 31 के बीच किसी तारीख को आपका जन्म हुआ है तो इन दोनों अंको का योग ही आपका मूलांक कहलाता है। जैसे यदि आपकी जन्मतिथि 12 तारीख है तो आपका मूलांक 3 होगा।


मूलांक वालों का गोल्डन टाइम साल का 22वां वर्ष होता है। इसी साल इन्हें जीवन की सबसे ज्यादा सफलता मिलती है।

PunjabKesari
मूलांक वालों के लिए जन्म के 24वें साल सबसे अधिक भाग्यशाली होता है। इस वर्ष इन्हें खूब तरक्की और यश की प्राप्ति होती है।

PunjabKesari
मूलांक वालों के लिए उनकी उम्र का 32वां साल सबसे अच्छा माना जाता है।

PunjabKesari
मूलांक वालों के लिए 36 और 42वां साल बहुत ही शुभ होता है।

PunjabKesari
मूलांक वालों के लिए उम्र का 32वां साल बेहतरीन साल होता है इस साल में उनकी हर इच्छा पूरी होती है।

PunjabKesari
मूलांक वालों के लिए 25वां साल तरक्की और काम में सफलता दिलाने वाला साल होता है।
PunjabKesari

मूलांक वालों के लिए 38 और 44वां साल अच्छा होता है।

PunjabKesari
मूलांक वालों के लिए 36 और 42 वां साल सबसे बेहतरीन साल होता है। इस साल में किया गया हर प्रयास सफल होता है।

PunjabKesari
मूलांक वालों के लिए 28वां साल गोल्डन टाइम लेकर आता है। 
PunjabKesari
यहां बैठकर पढ़ने से SHARP होगी बच्चों की MEMORY (देखें VIDEO)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News